कन्नौज में फिर माहौल बिगाडऩे का प्रयास फिर मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं
BY Anonymous31 Jan 2018 3:17 PM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 3:17 PM GMT
कन्नौज -चार दिन से कन्नौज में माहौल बिगाडऩे की कोशिश में जुटे शरारती तत्वों ने बुधवार तड़के फिर प्रयास किया। इस बार गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत तेराजाकेट गांव के बाहर धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़ की। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंच मामले को बढऩे से बचा लिया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक तेराजाकेट गांव के बाहर कई दशक पुराना मंदिर है। बुधवार सुबह जब ग्रामीण यहां पूजा करने पहुंचे तो अंदर मूर्तियां टूटी हुई थीं। जानकारी पर आसपास गांवों के लोग पहुंच गए। भीड़ जुटने की सूचना पर डीएम रवींद्र कुमार व एसपी हरीश चंदर मौके पर पहुंचे।
कई थानों का फोर्स बुलाया
ग्रामीणों का गुस्सा देख डीएम रवींद्र कुमार ने सतर्कता बरतते हुए कई थानों का फोर्स बुला लिया। डीएम ने लोगों से पूछा तो तो मंदिर में तोडफ़ोड़ करने के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई। उन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश मानते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। टूटी मूर्तियों के अवशेष गंगा में प्रवाहित कर दिए गए।जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए हरकत की है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन ठीक कराएगा धार्मिक स्थल
एसडीएम छिबरामऊ मंशाराम वर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थल की तोडफ़ोड़ को ठीक करा दिया जाएगा। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को आगरा भेजा गया है। रात तक वे लोग नई मूर्तियां लेकर पहुंच जाएंगे। तेराजाकेट की प्रधान के पति राजीव दुबे ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जांच सरायप्रयाग चौकी प्रभारी को सौंपी गई है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
लगातार घटनाएं खुफिया की नजर
शरारती तत्व रविवार रात व सोमवार तड़के सदर कोतवाली व सौरिख में चार दुकानों में आग लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि अमन पसंद लोगों ने उनकी इस हरकत को सिरे से नकार दिया। बुधवार तड़के फिर धार्मिक स्थल को निशाना बनाने पर लोगों ने शरारती तत्वों से निपटने में पुलिस व प्रशासन के साथ खड़े होने का हवाला दिया। उधर, खुफिया भी सतर्कता के साथ नजर रखे हुए है।
Next Story