मांगों को लेकर गरजे जिलाध्यक्ष,सौंपा ज्ञापन-जेपी यादव
BY Anonymous31 Jan 2018 1:31 PM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 1:31 PM GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश मे मा.मुख्यमंत्री एवम माननीय प्रधानमंत्री को सम्बोधित प्रत्येक जिले से जिलाधिकारी को 11सूत्रीय माँग पत्र सौंपे जाने के क्रम मे जनपद जौनपुर की जिला ईकाई द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ.अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व मे भारी संख्या मे उपस्थित होकर शिक्षको ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे अप्रैल 2005 से समाप्त पुरानी पेंशन को लागू करने,2 दिसम्बर 2008 के बाद पदोंउन्नति प्रप्ति शिक्षकों को 17140 तथा 18150 वेतन मान देने,मृतक आश्रितों की नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर करने,राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को की सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष करने,शिक्षकों को कैशलेश सुविधा प्रदान करने तथा गैर-शिक्षक कार्यों से मुक्त करने सहित,अन्य माँग किया गय़ा,प्रधानाध्यापकों को प्रोन्नत वेतन मान दिया जाए। जीवन बीमा का भुगतान कराया जाए। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल सिंह ने कहा कि विभाग की तानाशाही का खामियाजा शिक्षक और कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद असलम,कुंवर यशवंत सिंह,डॉ श्याम शरण सिंह,आनंद कुमार यादव,राय साहब यादव,डॉ.उमेश मिश्र,शशिकान्त यादव,सभाजीत यादव,मोहम्मद कैफ,विनय कुमार यादव,लालसाहब यादव,त्रिभुवन नाथ यादव,रिजवानुवल हसन सिद्द्कि,राम मिलन,शिव कुमार सरोज,हरिश्चंद्र कनौजिया, सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
Next Story