Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 1 लाख की रिश्वत मांगते कैमरे में कैद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दो अधिकारी, पहुंचे जेल
1 लाख की रिश्वत मांगते कैमरे में कैद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दो अधिकारी, पहुंचे जेल
BY Anonymous31 Jan 2018 12:51 PM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 12:51 PM GMT
बुलंदशहर में एनजीटी के आदेशों पर प्रदूषण फैलाने वाले बंद पड़े ईट भट्टें को चालू कराने के नाम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दो अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वायरल वीडियो दो सप्ताह पुराना बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर तैनात लिपिक धर्मेंद्र कुमार और स्थलीय वैज्ञानिक निरीक्षक अनिल कुमार ने बदायूं के एक बंद पड़े ईट भट्टे को फिर से चालू करने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी. वीडियो में लिपिक धर्मेंद्र कुमार अपने अफसरों के नाम पर रिश्वत की 50 प्रतिशत रकम पहले और बाकी रकम बाद में देन की बात कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र कुमार बाकायदा अपना हिस्सा अलग से मांग रहे है.
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी जीएस श्री वास्तव ने बताया कि रिश्वतखोरी के वीडियो की जांच कराई गई. जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अधिकारी ने पड़ताल की और दोंनो आरोपियों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत रिर्पोट दर्ज करा दी गई.
एसपी डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि मंगलवार को दोंनो आरोपी कर्मचारी अपने कार्यालय आए तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भ्रष्ट्राचार से परेशान बदायूं के एक ईंट भट्टा मालिक ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर भ्रष्ट अधिकारियों का मोबाइल फोन से स्टिंग ऑपरेशन किया और उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद वायरल कर दिया.
Next Story