Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कासगंज बवालः चंदन के परिवार से मिलने पहुंचे तेलंगाना के BJP विधायक ने दिया विवादित बयान

कासगंज बवालः चंदन के परिवार से मिलने पहुंचे तेलंगाना के BJP विधायक ने दिया विवादित बयान
X
कासगंज हिंसा पर तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है। वे मंगलवार कासगंज में मृतक चंदन के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। यहां मीडिया को दिए अपने बयान में विधायक ने हिंसा वाले क्षेत्र में एके-47 होने की बात कही है।
कासगंज पहुंचे तेलंगाना की घोषामहल विधानसभा से ‌विधायक राजा सिंह ने कहा कि अगर तिरंगा देखकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो साफ है कि देश विरोधी तत्व काफी बढ़ गए हैं। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसे रोकने के लिए योगीजी को कार्रवाई करनी चाहिए।
अपने बयान में भाजपा विधायक ने कहा कि मैं चाहता हूं, जहां से घटना हुई उन इलाकों की तलाशी ली जाए। वहां घरों में जरूर एके-47 मिलेगी।
Next Story
Share it