Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मो.आफाक उर्फ भोलू भाई बने कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव

मो.आफाक उर्फ भोलू भाई बने कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव
X
फैज़ाबाद। अयोध्या के मो आफाक उर्फ भोलू भाई बनाये गये कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव। इससे पूर्व ये यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव भी रह चुके हैं।
जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रहे डॉ. निर्मल खत्री की संस्तुति पर बनाया जिला महासचिव, श्री वर्मा ने कहा कि इनके जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वही मो. आफाक उर्फ भोलू भाई ने कहा है कि कांग्रेस ही आमजन व सर्वजन की पार्टी हैं। पार्टी को मजबूती हेतु अथक प्रयास किया जाएगा। वही अन्य कांग्रेसी नेताओं व शुभचिंतको ने भी हर्ष जताते हुए उनको हार्दिक बधाई दी हैं।
Next Story
Share it