Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कासगंज हिंसा पर दायर याचिका को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने किया खारिज

कासगंज हिंसा पर दायर याचिका को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने किया खारिज
X

लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर यूपी के कासगंज जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की गई थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस याचिका में चंदन गुप्ता के लिए 50 लाख के मुआवजे और शहीद का दर्जा देने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार मुआवजा दे चुकी है और मामले में पहले से ही जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार कासंगज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के मुख्य हत्यारोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिारी आर पी सिंह ने बताया कि हिंसा के बाद अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है। इस घटना के सिलसिलेे में पुलिस अब तक 164 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर में धारा 144 अभी लागू है। पुलिस की गश्त जारी है। गौरतलब है कि कासगंज में तिरंगा फहराने को लेकर भड़की हिंसा में चंदन गुप्ता नामक एक नौजवान की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। 5 दिन बाद भी कासगंज में हालात तनावपूर्ण हैं। फिलहाल शहर में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Next Story
Share it