बांदा हत्याकांड: एडीजी बोले- सगे संंबंधी ने दिया घटना को अंजाम
BY Anonymous31 Jan 2018 10:11 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 10:11 AM GMT
बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में इलाहाबाद के एडीजी जोन एसएन साबत बांदा बुधवर को मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही लोगों से पूछताछ की. एडीजी ने बताया कि घटना को लेकर एक नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. घटना को अंजाम देने वाला सगा संबंधी है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. एडीजी ने कहा कि चूंकि घटना घर के अंदर घटी इसलिए पुलिस की गश्त आदि पर सवाल नहीं उठाया जा सकता.
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारीयों ने फोरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घटना की चश्मदीद गवाह एक बच्ची को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले रखा है और हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि घटना कताई मिल रोड पर स्थित छोटा का पुरवा की है. बुधवार सुबह महादेव यादव उसकी पत्नी चुन्नी, 10 वर्षीय बेटा पवन और 8 वर्षीय राजकुमार का गला रेता हुआ शव उन्हीं के घर में बरामद हुआ. मृतक के परिवार में सिर्फ दो बच्चे ही हत्यारों के कहर से बचे हैं.
इससे पहले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और काफी देर तक शवों को ले जाने से रोके रखा. इस बीच मौके पर पहुंचे बांदा सांसद भैरो मिश्रा ने भी पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया और मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही.
Next Story