धार्मिक उन्माद फैलाकर BJP करती है राजनीति: नरेश उत्तम
BY Anonymous31 Jan 2018 10:10 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 10:10 AM GMT
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का बुधवार को गोरखपुर जाते समय खलीलाबाद में सरैया बाईपास में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कासगंज हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का बोलबाला है. इन घटनाओं पर योगी सरकार का कोइ नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हत्या, लूट, डकैती, बालात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं.
नरेश उत्तम ने कहा कि कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. वहीं किसान आत्महत्या कर रहा है, नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा है. छोटे छोटे कारोबारी बहुत परेशान हो रहे हैं. बीजेपी सरकार अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को रोक रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने काह कि कासगंज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करती है. जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, बीजेपी और उससे जुड़े संगठन इस तरह का कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि कासगंज की घटना प्रदेश सरकार की नाकामी है.
इससे पहले फैजाबाद में नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मामलों पर विफल रही है. उसे जनता की समस्याओं का ध्यान नहीं है. किसानों व रोजगारों के लिए सरकार काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी अपने बलबूते लड़ेगी. पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में ये चुनाव लड़ेगी.
Next Story