शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार
BY Anonymous31 Jan 2018 10:01 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 10:01 AM GMT
शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इसमें पुलिस की दो गोली बदमाश संजू और भूरा के पैर में जा लगी. इससे बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर दिया है. पुलिस ने अवैध असलाह, एक चोरी की बाइक और बैंक से लुटा गया कैमरा बरामद किया है.
मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना गांव के जंगल का है. कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर चौसाना की तरफ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन खुद को घिरा देख बदमाश पास के ही ईख के खेत में घुस गए. बदमाशों ने अपने बचाव के लिए पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
घायल दोनों बदमाश झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अमलापुर और चौसाना के निवासी है. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश आय दिन राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. 26 जनवरी को झिंझाना थाना क्षेत्र में बैंक के एटीएम में चोरी को अंजाम देने में भी दोनों बदमाश का मुख्य रोल बताया जा रहा है. पकड़े गए दोनों बदमाश बहुत ही शातिर है. इन पर लूट के कई मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है.
Next Story