पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश
BY Anonymous31 Jan 2018 9:41 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 9:41 AM GMT
बहराइच : एक युवक की लाश गजाधरपुर उमरी लिंक मार्ग पर बाग में आम के पेड़ से बुधवार की सुबह गमछे के फंदे के सहारे लटकी मिली। शव की पहचान होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
फखरपुर संवाद के अनुसार फखरपुर थाने के गजाधरपुर उमरी लिंक मार्ग पर टेंड़वा व कंचनपुर गांव के मध्य सड़क के किनारे बाग में आम के पेड़ पर राहगीरों ने एक 20 वर्षीय युवक की लाश गमछे के फंदे से लटकी देखी। जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने लाश की शिनाख्त इसी थाने के इंछापुर निवासी 20 वर्षीय फारुख पुत्र इदरीश के रूप में की। पहचान होने पर जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों को लगी, घर में हाहाकर मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों के मुताबिक फारुख कानपुर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को सुबह उसने फोन से घर आने की सुचना दी थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। बुधवार की सुबह उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली। एसओ अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।
Next Story