Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सामने आया कासंगज हिंसा का नया VIDEO, एक हाथ में तिरंगा और दूसरे में गन पकड़े दिखे युवक

सामने आया कासंगज हिंसा का नया VIDEO, एक हाथ में तिरंगा और दूसरे में गन पकड़े दिखे युवक
X
कासगंज में गणतंत्र दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा से पहले का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक एक हाथ में तिरंगा और दूसरे हाथ में गन पकड़े दिखाई दे रहे हैं.
कुछ युवक हाथ में डंडे भी पकड़े हुए हैं. हालांकि, किसी भी शख्स के हाथ में पाकिस्तानी झंडा नहीं दिख रहा है.
ये वीडियो कासगंज हिंसा के ठीक पहले का है. वीडियो में चंदन गुप्ता (22) तिरंगा-यात्रा के दौरान अपने दोस्‍तों के साथ बाइक चलते दिख रहा है. चंदन गुप्ता के पीछे कई और युवक स्पीड से बाइक चलाते दिख रहे हैं. कुछ युवकों के हाथ में तिरंगे के अलावा भगवा झंडा भी है. वे 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं.
ये एक मोबाइल वीडियो है, जिसे किसी छत से शूट किया गया है. वीडियो में फायरिंग की आवाज़ भी आ रही है. चंदन गुप्‍ता की मौत भी उसी वक्‍त हुई जब वीडियो में फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है. बता दें कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में 22 साल के चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी. इसके पहले चंदन का एक वीडियो सामने आ चुका है, जो उसकी मौत से पहले का है.
विनय कटियार ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि मंगलवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि कासगंज हिंसा के पीछे पाकिस्तान के समर्थकों का हाथ है. कटियार ने कहा था कि पाकिस्तान के समर्थकों ने ही चंदन गुप्ता की हत्या की है. हालांकि, बाद में कटियार ने बयान को लेकर यू-टर्न ले लिया.
क्या है कासगंज का मामला?
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. तिरंगा यात्रा जब बिलमार गेट के पास अल्पसंख्यक समुदाय के मुहल्ले से गुजरने लगा, तो तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों ने भड़काऊ नारेबाजी की, जिससे दो गुटों में झड़प शुरू हो गई. झड़प इतनी बढ़ी की इसने हिंसा का रूप ले लिया.
पुलिस को लगाना पड़ा कर्फ्यू
दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और गोलियां भी चलीं. फायरिंग में हिंदू समुदाय के एक युवक चंदन गुप्ता की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया. उपद्रवियों ने जमकर दुकानों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की. रात होते-होते इलाके में भारी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा और कर्फ्यू लगा दिया गया.
कासगंज हिंसा में अब तक 117 लोग गिरफ्तार
कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की है. अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया है. कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
Next Story
Share it