अकरम ने कहा-मैंने सबको माफ कर दिया है...
BY Anonymous31 Jan 2018 5:27 AM GMT

X
Anonymous31 Jan 2018 5:27 AM GMT
कासगंज में 26 जनवरी के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए अकरम ने कहा है कि उसने सबको माफ कर दिया है. मंगलवार (30 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए अकरम ने कहा कि वह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए उस दिन (26 जनवरी को) कासगंज के रास्ते अलीगढ़ जा रहे थे. तभी अचानक 100-150 लोगों की हिंसक भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. लेकिन भीड़ कुछ लोग फरिश्ता बनकर आए और उन्होंने किसी तरह मुझे उस हिंसक भीड़ से बचाते हुए वहां से बाहर निकाला और भगा दिया. इस दौरान अकरम की आंख में गंभीर चोट भी आई थी.
अब अकरम उस घटना को याद करते हुए सिर्फ इतना कहते है, 'मैंने सबको माफ कर दिया है.'
Next Story