Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंत्री के काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर, दो युवतियां घायल

मंत्री के काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर, दो युवतियां घायल
X
लखनऊ : कैबिनेट मंत्री की फ्लीट की एस्कॉर्ट ने मंगलवार को हजरतगंज में मोती महल लॉन के पास सामने से आ रही स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे में युवतियां और एक कांस्टेबल घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। युवतियों के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल कर रही है।
एसएसआई हजरतगंज बीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार शाम कार्यक्रम से पांच कालिदास मार्ग लौट रहे थे। इस दौरान यातायात रोक दिया गया था। शाम करीब 6.30 बजे उनकी फ्लीट मोती महल लॉन से आगे निकल गई। चिरैय्या झील तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने अवध क्लार्क होटल से सिंकदरबाग की ओर का यातायात खोल दिया।
इस पर नेशनल कॉलेज की ओर से स्कूटी सवार दो युवतियां मोती महल लॉन की तरफ जाने लगी। सामने से कैबिनेट मंत्री सुरेश पासी की फ्लीट की जिप्सी तेज रफ्तार से आ रही थी। युवतियां जैसे ही लॉन के मुख्य द्वार केसामने पहुंचीं जिप्सी ने दूसरी दिशा से आकर टक्कर मार दी। गंभीर रूप से चोटिल युवतियों को एसएसआई ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
लाटूश रोड निवासी वकार जैदी की बेटी फराह फातिमा जैदी डालीबाग में निजी एडवटाइजर्स में काम करती है। उसके साथ सिटी स्टेशन बाग शेरगंज निवासी फुफेरी बहन हिना उर्फ ईशा फिरदौस भी थी। वह निजी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं। घटना के दौरान पीछे से आ रहे रिश्तेदार तमशील मशकूर और आफरीन फातिमा ने दोनों को घायल देखा। हादसे में जिप्सी में बैठे कांस्टेबल सुनील कुमार के सिर में चोट लगी। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहगीरों ने एक घंटे तक लगाया जाम
हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि हादसे के जिम्मेदार चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहती। हंगामा के चलते क्लार्क अवध से सिंकदरबाग तक जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल हो सका।
पुलिसकर्मियों से भिड़े रिश्तेदार
तमशील ने बताया कि हादसे के बाद जिप्सी में तैनात पुलिसकर्मी भागने की कोशिश कर रहे थे। इस पर उन्होंने उसकी चाबी निकाल ली। यह देख पुलिसकर्मी धमकाने लगे। तभी स्थानीय लोगों ने भी घेर लिया। खुद को घिरता देख पुलिसकर्मी कहासुनी करने लगे और मौका देख खिसक गए। एसएसआई ने एस्कॉर्ट की जिप्सी को थाने पहुंचवाया। फराह के सिर में चोट आई है। वहीं हिना का पैर टूट गया है।
गलत दिशा में जाकर मारी टक्कर
हजरतगंज में मोती महल लॉन के पास पान की दुकान लगाने वाले रघुनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला काफी पहले निकल चुका था। ट्रैफिक खुला तो मंत्री की फ्लीट का जिप्सी चालक तेज रफ्तार से काफिले में शामिल होने की कोशिश करते हुए जा रहा था। लॉन के सामने ब्रेकर पार करने को चालक दूसरी दिशा में चला गया। इसी बीच सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई।
जिप्सी में तीन गनर और चालक सहित चार पुलिसकर्मी थे। एसएसआई के मुताबिक गाड़ी रायबरेली पुलिस द्वारा जारी की गई है। उन्होंने ये भी बताया कि युवतियों के परिवारजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Next Story
Share it