Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चीखती रही युवती और डंडों से पीट-पीट कर वीडियो बनाते रहे कुछ बेरहम

चीखती रही युवती और डंडों से पीट-पीट कर वीडियो बनाते रहे कुछ बेरहम
X
ग्रेटर नोयडा : ग्रेनो वेस्ट स्थित बिसरख क्षेत्र के शर्मसार करने वाले दो वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें कुछ युवक एक युवती और दो युवकों को बेरहमी से डंडों से पीट रहे हैं और भद्दे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वीडियो मेें रोती-चीखती युवती रहम की अपील कर रही है और आरोपी पीड़िता व उसके साथ मौजूद दो युवकों को पीटकर वीडियो बना रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की पहचान कर हिरासत में ले लिया गया है।
सोशल साइट्स पर मंगलवार को 57 और 39 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हुए। इनमें एक युवती और कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। कुछ युवकों की आवाज भी सुनाई दे रही है।
वीडियो में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर युवती पर अवैध रिश्ते बनाने का आरोप लगाया जा रहा है। कंधे पर बैग टांगे युवती और उसके साथ मौजूद दो युवक जैसे ही अभद्रता का विरोध करते हैं, वहां मौजूद युवक उन्हें डंडों से पीटना शुरू कर देते हैं।
युवती पर भी आरोपी डंडे से वार करते हैं। घटना बिसरख गांव के आसपास किसी निर्माणाधीन साइट के करीब एकांत स्थान की प्रतीत हो रही है।
'भाई-अंकल मत मारो'
युवती रोती हुई आरोपियों से अभद्रता व मारपीट न करने की अपील करती दिख रही है। युवती बार-बार रोते हुई कह रही है, 'भाई मत मारो', 'अंकल रहने दो'।
युवती की अपील का आरोपियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वीडियो में एक राहगीर भी कुछ दूरी पर यह वारदात देखता दिख रहा है। आरोपी चिल्ला-चिल्लाकर युवती के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आरोपी यह भी कह रहे हैं कि युवक साथ मौजूद युवती को भतीजी बता रहा है।
दो आरोपी हिरासत में : एसपी
वीडियो में डंडे से हमला कर रहे और वीडियो बना रहे आरोपियों की पहचान कर हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पीड़ित पक्ष को भी तलाश किया जा रहा है। पीड़ित पक्ष शिकायत देता है तो उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पीड़ित पक्ष सामने नहीं आता तो पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करेगी। - सुनीति, एसपी देहात
Next Story
Share it