Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्‍तान पर पोस्ट लिखने वाले डीएम ने मांगी माफी- विधायक ने कहा जेल भेजो, सरकार लेगी एक्‍शन

पाकिस्‍तान पर पोस्ट लिखने वाले डीएम ने मांगी माफी- विधायक ने कहा जेल भेजो, सरकार लेगी एक्‍शन
X

कासगंज में हिंसा की घटना के बाद पोस्ट लिखकर सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले डीएम आर विक्रम सिंह ने माफी मांगी है। उन्होंने फेसबुक पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने बरेली में घटी एक घटना को लेकर संबंधित पोस्ट लिखी थी, मगर उसका गलत मतलब निकाल लिया गया। उधर बरेली के बिथरीचैनपुर भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल ने डीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा है कि ऐसे अफसर को कुर्सी पर बैठने का हक नहीं बल्कि जेल में होना चाहिए। उधर बताया जा रहा कि फेसबुक पोस्ट के जरिए कासगंज की तिरंगा यात्रा पर सवाल उठाने के चलते सरकार डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह से नाराज है। उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी चल रही है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए साम्प्रदायिक दंगे पर बरेली के जिलाधिकारी राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने लिखा था- " अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मौहल्लों में ज़बरदस्ती जलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पकिस्तानी हैं क्या ? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ, मुकदमे लिखे गए …" बता दें कि कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद हुआ, उसके बाद साम्प्रदायिक हिंसा हुई। धीरे-धीरे पूरा कासगंज सुलग उठा। हालांकि, अब वहां हालात नियंत्रण में है।

Next Story
Share it