Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुगलसराय जीआरपी ने चेकिंग के दौरान 13 किलो सोना बरामद किया

मुगलसराय जीआरपी ने चेकिंग के दौरान 13 किलो सोना बरामद किया
X
मुगलसराय/चन्दौली (ब्यूरो) – स्थानीय जीआरपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे चेकिंग के दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे युवक के पास से लगभग 13 किलो सोना किया बरामद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ जीआरपी पी विमल किशोर श्रीवास्तव के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था वही चेकिंग के दौरान मुगलसराय जीआरपी प्रभारी आरके सिंह अपने हमराहियों के साथ ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक युवक के पास से रखें 13 किलो सोना बरामद किया । जब इस बाबत पुलिस ने युवक से कागजात मांगे तो युवक के पास कोई कागजात ना होने की वजह से मुगलसराय जीआरपी पुलिस उसे अपने थाने ले आई । पुलिस को शक है कि युवक सोने की तस्करी करता है और सोने को तस्करी करने के लिए जा रहा था । सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपया आंकी जा रही है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है पकड़ा गया युवक महेंद्र वाजपेई थाना चकेरी कानपुर नगर निवासी बताया जाता है।

रिपोर्ट – ईशान मिल्की
Next Story
Share it