Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने मनाया महत्मा गांधी शहादत दिवस

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने मनाया महत्मा गांधी शहादत दिवस
X
मुरादाबाद बिलारी। अगर के गांधी पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान अन्ना कोर कमेटी के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के कार्यकर्ता नोमान जमाल ने बोलते हुए कहा कि आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनकी हत्या पर सारा देश रोया था इस मौके पर अनेकों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें उनके 70वें शहीदी दिवस और उनको श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान सभी ने रघुपति राघव राजाराम पतित से पावन सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान भजन गाकर बापू की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पूरन सामाजिक, रोहन सिंह, विपिन कुमार, रंजीत यादव, साहेआलम, मुनाजिर हुसैन, संजय कुमार, राकेश रफीक, सभासद कमर आलम, अश्विनी कुमार, ताहिर हुसैन ,हरप्रसाद, अमित चौधरी सर्राफ, मोहम्मद इमरान, इंतेखाब आलम, डॉक्टर आरिफ, हसनैन मलिक आदि सहित अनेको कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story
Share it