Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कैबिनेट मीटिंग में इन अहम प्रस्तावों पर मुहर

कैबिनेट मीटिंग में इन अहम प्रस्तावों पर मुहर
X
लखनऊ कैबिनेट मीटिंग में अहम प्रस्तावों पर मुहर नियुक्ति संबंधी संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी पालिकाओं में अधीनस्थ कर्मचारियों का मामला अधिशासी अधिकारियों को भर्ती करने का अधिकार ऑप्टिकल फाइवर पुनर्निर्माण करने का प्रस्ताव पास लाइसेंसी कंपनी को पुनर्निर्माण कराने का प्रस्ताव पास आवास योजना से मुफ्त मिलेगा घर दैवी आपदा से आवास प्रभावित होने पर मुफ्त घर 'वनटांगिया, मुसर जाति के लोगों को मिलेगा लाभ' बलिया में 400KV उपकेंद्र के निर्माण को मंजूरी 2018-19 के शैक्षिक सत्र की किताबों का मामला किताबों की प्रिंटिंग-पब्लिकेशन नीति को मंजूरी कक्षा 1 से 8 की किताबों के लिए मंजूरी पल्प युक्त पेपर का होगा इस्तेमाल परिवहन में स्पीड कंट्रोल डिवाइस का प्रस्ताव निरस्त पूर्व कैबिनेट के निर्णय को निरस्त किया गया 16-02-2016 कैबिनेट बैठक में पास हुआ था प्रस्ताव वेंडर का चयन नहीं हो सका था परिवहन यानों में लगना था स्पीड कंट्रोल डिवाइस
Next Story
Share it