डीएम के समर्थन में आए मौलाना तौकीर रजा खां, बोले- जिहादी अफसर
BY Anonymous30 Jan 2018 12:24 PM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 12:24 PM GMT
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने है डीएम की फेसबुक पोस्ट पर अपनी राय देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह एक जिहादी अफसर हैं, ऐसे अधिकारी बहुत कम लोग होते हैं, कुछ फिरकापरस्त ताकत है जो माहौल बिगाड़ने चाहती हैं, इस तरह के अधिकारी जब तक हैं वह माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।
मौलाना ने कहा कि 1 फरवरी को कासगंज जाएंगे, अगर किसी की हिम्मत है तो उनकी यात्रा रोक कर दिखाए। उन्होंने कासगंज मामले में दोषियों को सजा दिलाने की मांग उठाई है, साथ ही उन्होंने वंदे मातरम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम में बदलाव कर फिर से नया राष्ट्रीय गान बनाया जाए।
तीन तलाक कानून पर मौलाना तौकीर ने केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए इसको जायज बताया है। उन्होंने कहा है कि शरीयत में तीन तलाक गुनाह है। सरकार का यह कदम मुसलमानों के लिए सही है। मौलाना ने अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होकर कासगंज जाने का ऐलान किया है।
डीएम की फेसबुक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने लिखा है कि पदमावत नहीं देखेंगे, कहीं पसंद आ गई तो। तो अब पता लगा कि ये ओढ़ा हुआ हिंदुत्व है। क्या आज जैसे माहौल में कोई मुगले आजम बनाने की हिम्मत कर पाता।
'पदमावत' नहीं देखेंगे कहीं पसंद आ गई तो
डीएम की फेसबुक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने लिखा है कि पदमावत नहीं देखेंगे, कहीं पसंद आ गई तो। तो अब पता लगा कि ये ओढ़ा हुआ हिंदुत्व है। क्या आज जैसे माहौल में कोई मुगले आजम बनाने की हिम्मत कर पाता।
जब 'चायवाला' बनेगा 'नीच' राष्ट्रनियंता तो हादसे होंगे
डीएम की सबसे तीखी टिप्पणी ने भाजपा में भूचाल खड़ा कर दिया है। डीएम ने लिखा है कि जब कोई चाय वाला कोई नीच राष्ट्र नियंता बनेगा तो भयभीत हो रहे स्थापित स्वार्थी प्रभुत्व वर्गों में हादसे तो होंगे ही। इसके अलावा ये जज भी हम लोगों जैसे छोटे निकले।
Next Story