बिलारी पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने सुनी फरियादियों की फरियाद
BY Anonymous30 Jan 2018 12:00 PM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 12:00 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने अपने ही कार्यालय पर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर त्वरित जांच के निर्देश दिए। मंगलवार की सवेरे अलग-अलग थाना क्षेत्रों की प्रताड़ित महिलाएं अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंची तो पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने उनकी फरियाद को बारीकी से समझ कर संबंधित थानों को जांच के आदेश दिए और उन फरियादियों को निष्पक्षता से जांच होने का आश्वासन दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही की कार्यशैली से फरियादी खुश नजर आए। इतना ही नहीं फरियादियों के साथ उनके ही परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें भविष्य में खुशहाल रहने का आशीर्वाद दिया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी
Next Story