गोरखपुर में चला गरीबों के अशियानों पर बुलडोजर
BY Anonymous30 Jan 2018 11:58 AM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 11:58 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ गरीबों को अशियाना देने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सीएम सिटी गोरखपुर में गरीबों के अशियानों पर नगर निगम बुलडोजर चलावा रहा है. दरअसल अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम ने सड़क किनारे झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों के अशियानों को उजाड़ रहा है.
इस दौरान नगर निगम की कार्रवाई का गरीबों ने विरोध भी किया है. साथ ही गरीबों ने ठंड का हवाला देकर झुग्गी-झोपड़ी हटाने को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों से मोहलत भी मांगी है. इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने पर अमादा नगर निगम के कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा. बता दें कि नगर निगम कर्मचारियों ने कैंट थाना के अमर उजाला तिराहे से लगायत रामगढ़ पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाया है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने में मुस्तैदी दिखाई है. जबकि शहर में ऐसे दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियों हैं जिसकी जानकारी होने के बावजूद नगर निगम के कर्मचारी किसी तरह की कार्रवाई करने से बचते हैं.
वहीं ठंड के मौसम में गरीबों की वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर इस तरह की कार्रवाई कहां तक मुनासिब है यह समझ से परे है. इस मामले में पूछे जाने पर नगर निगम के कर्मचारी कैमरे से बचते नजर आये। जबकि अशियाना उजड़ने से नाराज महिला का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले उन सभी को मोहलत देना चाहिए था.
Next Story