Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज के सपा नेताओं की अखिलेश यादव ने जमकर क्लास ली...

कन्नौज के सपा नेताओं की अखिलेश यादव ने जमकर क्लास ली...
X

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मुलाकात करने गए कन्नौज के 15 से अधिक सपा नेताओं की उन्होंने जमकर क्लास ली। नेताओं से पूछा कि निकाय चुनाव में किसे वोट दिलवाया था। उनके बूथ पर पार्टी को कितने वोट मिले हैं। उनके सवाल पर कुछ नेता ही अपने बूथ हाल नहीं बता सके। बाद में पूछा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने बूथ पर कितने नए मतदाता बनवाए हैं। इस पर एक नेता ने कुछ कहा तो पूर्व सीएम डपटकर बोले कि मुझे गलत आंकड़े मत समझाओ। जाओ अपने क्षेत्र में जमकर मेहनत करो तब आकर मुझे बताना।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फ्लीट दोपहर 2.30 बजे सैफई से लखनऊ जाते समय फगुहा भट्टे के पास सपा कार्यकर्ताओं को देखकर रुक गई। पूर्व सीएम ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मजरुल हक उर्फ मुन्ना दरोगा को बुलाकर जिले की राजनैतिक गतिविधि के बारे में जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि उनकी तरफ से मकनपुर शरीफ के मेले में दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाएं। इस दौरान मौजूद कुछ सपा नेताओं ने सेल्फी के लिए धक्कामुक्की की। इसके बाद उन्होंने सवाल पूछना शुरू कर दिया। जिसके बाद नेताओं की बोलती बंद हो गई।

पूर्व सीएम ने कहा कि वह क्षेत्र में जाकर जनता के बीच काम करें। रोजाना एक्सप्रेस वे पर सेल्फी व स्वागत करना बंद कर दे। इस मौके पर सयुस के पूर्व प्रदेश सचिव हसीब हसन, यशवीर भदौरिया, सयुस उपाध्यक्ष नाजिम खां, जुनैद अहसन सिद्दीकी, मुस्लिम भरोसे, फिरोज खान, पंकज यादव, मसूद अहमद भुट्टो, प्रदीप यादव, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it