अमेठी में दिनदहाड़े गोली मारकर एक की हत्या, दोनों तरफ से कई राउंड फायर

अमेठी जिले के जगदीशपुर कस्बे में दिन-दहाड़े दो गुटो में हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई। दोनों ओर से हुए कई राउंड फायर से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बड़ागांव निवासी अशफाक मंगलवार को कुछ लोगों के साथ विजया बैंक आया था। इसी दौरान दो बाइकों पर चार युवकों ने अशफाक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अशफाक के साथ मौजूद लोगों ने भी उन पर फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया। अशफाक की मौत के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हालात काबू करने के लिए पूरे जिले की फोर्स तैनात कर दी गई है।
अशफाक दो साल पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह पर हुए जानलेवा हमले में मुख्य आरोपी था। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस के हाथ एक हमलावर भी लगा है, जिससे पूछताछ की जा रही है।