कासगंज में हिंसा खत्म, राजनीति शुरू साध्वी निरंजन और कटियार बोले ...
BY Anonymous30 Jan 2018 8:55 AM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 8:55 AM GMT
कासगंज में बीते 5 दिन से हिंसा नहीं रुक रही। वहीं देश में इस पर राजनीति भी जारी है। सत्ताधारी भाजपा के नेता और मंत्री हिंसा को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कासगंज की घटना से साबित होता है कि देश विरोधी तत्वों को तिरंगा यात्रा सहन नहीं होती। यूपी सरकार मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने की बात कही।
वहीं भाजपा नेता विनय कटियार ने कासगंज हिंसा के पीछे पाकिस्तान समर्थकों का हाथ होने की बात कही है।
विनय कटियार ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थक कासगंज में आए थे। वे केवल पाकिस्तानी झंडे का आदर करते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इन्हीं लोगों ने हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या की है। इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Next Story