छात्राओं को मुर्गा बनाकर पिटाई करने वाला शिक्षक निलंबित
BY Anonymous30 Jan 2018 7:27 AM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 7:27 AM GMT
मेरठ : 'सर हमारे साथ बदतमीजी करते हैं, पिटाई करते हैं और मुर्गा बनाते हैं'। इस तरह की शिकायत बीते दिनों एबीएसए व बीएसए से किनौनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने की। शिकायत सुन अफसरों ने मामले में जांच बिठा दी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि उ.प्रा. विद्यालय किनौनी के इंचार्ज अध्यापक ने शिकायत की थी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले में रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अतुल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसमें बच्चों की पिटाई करने, लड़कियों को मुर्गा बनाने और रसोइयों के साथ दुर्व्यवहार की बात कही गई थी।
रिपोर्ट में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि बच्चों द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। बीएसए ने बताया कि अतुल कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वह इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय झिंझोखर विकास से इस अवधि में संबद्ध रहेंगे।
Next Story