Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > निदेशालय में अचानक पहुंचे कृषि मंत्री, स्कूल की तरह लगी अफसरों और कर्मचारियों की हाजिरी
निदेशालय में अचानक पहुंचे कृषि मंत्री, स्कूल की तरह लगी अफसरों और कर्मचारियों की हाजिरी
BY Anonymous30 Jan 2018 6:43 AM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 6:43 AM GMT
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मंगलवार को अचानक कृषि निदेशालय पहुंचने से हड़कंप मच गया। दस बजने के बाद भी कई अफसर और कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले।
उन्होंने सभी गेट बंद कराकर हाजिरी ली जिसमें करीब 20 प्रतिशत कर्मचारी और अफसर अनुपस्थित पाए गए। मंत्री ने इन सभी के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उनके साथ राज्यमंत्री रणवेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
कृषि मंत्री इससे पहले भी कई बार औचक निरीक्षण के लिए निदेशालय पहुंच चुके हैं। उन्होंने निदेशालय की साफ-सफाई का हाल भी देखा और साफ-सफाई रखने को लेकर कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
वॉशरूम में पान-मसाले से फैली गंदगी को देखते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पान-मसाला खाकर थूकते हुए पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाए, यदि व्यक्ति पकड़ में नहीं आता है तो एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पर 500 रुपए पर जुर्माना लगाया जाए।
Next Story