IND vs PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराया

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम मंगलवार को हागले ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 69 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने 9 विकेट खो कर 272 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभम गिल ने शानदार 102 रनों की पारी खेली इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 41 रन बनाए। जबकि मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम को शुरुआती झटके लगे और महज 20 रनों में उसके तीन विकेट चले गए हैं। पाकिस्तान के ये तीनों विकेट ईशान पोरेल ने झटके हैं। पाकिस्तान ने 50 रन के भीतर ही अपने सात खिलाड़ी खो दिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान कभी भी इस रेस में नहीं दिखी और लगातार विकेट खोती रही। उसका पहला विकेट मुहम्मद जैद आलम के रूप में 10 के कुल स्कोर पर गिरा। पोरेल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। तीन रन बाद ही पोरेल ने इमरान शाह (2) को पवेलियन भेज दिया। यहां से विकेट लगातार गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम फाइनल में जाने से चूक गई।
भारतीय गेंदबाजी में सबसे अधिक ईशान पोरेल ने चार विकेट झटके और पाकिस्तान को 69 रनों पर ऑल आउट करने में बड़ी भूमिका निभाई। भारत की तरफ से पोरेल के अलावा शिवा सिंह और रयान पराग ने दो-दो विकेट लिए। रॉय और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली।