Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मेडिकल एडमिशन घोटाला: CJI ने किया HC जस्टिस शुक्ला को हटाने का रास्ता साफ
मेडिकल एडमिशन घोटाला: CJI ने किया HC जस्टिस शुक्ला को हटाने का रास्ता साफ
BY Anonymous30 Jan 2018 5:56 AM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 5:56 AM GMT
मेडिकल प्रवेश घोटाला जिसने भारत की न्याय व्यवस्था को हिला दिया था क्योंकि कुछ जजों के तार इस घोटाले से जुड़े थे। अब इसी मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस एसएन शुक्ला को हटाने का रास्ता साफ कर दिया है। इससे उनके ऊपर घोटाले में शामिल होने के आरोपों की सीबीआई जांच करेगी। जस्टिस मिश्रा ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं।
दरअसल, जस्टिस एसएन शुक्ला पर गंभीर आरोप लगने की वजह से तीन जजों की इन हाउस बेंच ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से उन्हें हटाने की अपील की थी। समिति की सिफारिशों और अनुच्छेद 7(i) के इन-हाउस प्रक्रिया के अनुसार एक्शन लेते हुए सीजेआई दीपक मिश्रा ने उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए या फिर स्वेच्छा से सेवा-निवृत्ति लेने का भी विकल्प दिया था।
हालांकि जस्टिस शुक्ला ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। जिसकी वजह से सीजेआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा है कि वो तुरंत प्रभाव से सभी न्यायिक कामों को जस्टिस शुक्ला से वापस ले लें। उनके इस कदम से जस्टिस शुक्ला को पद से हटाने का भी रास्ता साफ हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक बेंच की अध्यक्षता करते हुए जस्टिस शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने 2017-18 के शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को प्रवेश देने के लिए निजी कॉलेजों को अनुमति दे दी थी। उनका यह कदम सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ के पारित आदेश का उल्लंधन था।
इसी वजह से उनके खिलाफ दो शिकायतें सीजेआई को मिली थीं। जिसमें से पहली राज्य के अधिवक्ता जनरल और दूसरी इन हाउस समिति की तरफ से आई थीं। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जस्टिस शुक्ला ने न्यायिक जीवन के मूल्यों को अपमानित करने और न्यायधीश के तौर पर अशोभनीय काम किया है।
Next Story