Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

1984 के दंगों पर जगदीश टाइटलर का सनसनीखेज खुलासा, दिल्ली के कई इलाकों में साथ घूमे थे राजीव गांधी

1984 के दंगों पर जगदीश टाइटलर का  सनसनीखेज खुलासा, दिल्ली के कई इलाकों में साथ घूमे थे राजीव गांधी
X
नई दिल्ली: जगदीश टाइटलर ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दंगों के दौरान राजीव गांधी उनके साथ उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में कई बार घूमे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पहली बार सिख विरोधी दंगा मामले में राजीव गांधी की सक्रियता को लेकर बयान दिया है। टाइटलर ने कहा कि दंगा भड़कने के बाद राजीव ने हालात का जायजा लेने के लिए उनके साथ मौकों का मुआयना किया था। नानावती आयोग की रिपोर्ट में जगदीश टाइटलर का नाम भी शामिल था। इसके अलावा टाइटलर पर दिल्ली के पुलबंगश इलाके में गुरुद्वारे के सामने 3 सिखों की हत्या करने का भी आरोप लगाया गया था। सी.बी. आई. अभी तक टाइटलर पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं कर सकी है। अदालतें समय-समय पर इस जांच एजैंसी को मामले की छानबीन करने का निर्देश दे चुकी हैं। जांच एजैंसी की मांग पर टाइटलर ने कहा कि वह इसके लिए बाध्य नहीं हैं लेकिन अगर सी.बी.आई. यह मान लेती है कि इससे पहले की सभी रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट देने में एजैंसी ने गलती की थी तो वह लाई डिटैक्टर टैस्ट के लिए तैयार हैं।
टाइटलर का बयान सच्चाई से दूर: कैप्टन अमरेन्द्र
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि जगदीश टाइटलर द्वारा 1984 के दंगों के बाद दिल्ली में राजीव गांधी द्वारा उनके साथ खुद गलियों में जाकर जायजा लेने संबंधी दिया गया बयान सच्चाई से दूर है। टाइटलर के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
84 के दंगे राजीव की निगरानी में हुए : सुखबीर बादल
पंजाब के पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद 1984 में सिखों के खिलाफ हिंसा को भड़काया था। उनकी निगरानी में दिल्ली में दंगे हो रहे थे। सुखबीर सिंह बादल का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि राजीव गांधी ने सीनियर कांग्रेस लीडर जगदीश टाइटलर के साथ दंगों के दौरान शहर का राऊंड लिया था।
Next Story
Share it