कासगंज में शांति, पर रात को फिर आगजनी
BY Anonymous30 Jan 2018 12:39 AM GMT

X
Anonymous30 Jan 2018 12:39 AM GMT
चौथे दिन सोमवार को कासगंज शहर ने तनाव और दहशत के बीच अमन की ओर कदम बढ़ाया। आंशिक रूप से चारों मुख्य बाजार खुले। हालांकि, फिर रात को आगजनी कर दी गई। माल गोदाम रोड पर रात दस बजे खोखा फूंक दिया गया।
वहीं, डीजीपी ओपी सिंह ने सख्त चेतावनी दी है कि महौल बिगाड़ने वालों पर रासुका लगेगा।
सोमवार को पूरे दिन शांति रही। शहर में चार दिन से रोज कहीं न कहीं आगजनी की घटना हो रही है। पुलिस की जानकारी में आया है कि चार-पांच युवक ही हैं जो माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। इनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है।
स्कूल खुले इंटरनेट सेवा रही बंद
चौथे दिन सोमवार को स्कूल और कॉलेज खुले हालांकि छात्र और शिक्षक कम ही पहुंचे। इंटरनेट सेवा चौथे दिन भी बंद रखी गई। अधिकारियों का कहना है कि अफवाहों को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि प्रदेश का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस मिला तो उसे भी निरस्त कर दिया जाएगा।
Next Story