सरकार ने निरस्त किया रविदास जयंती का अवकाश, खुलेंगे स्कूल
BY Anonymous29 Jan 2018 4:26 PM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 4:26 PM GMT
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण वाले विद्यालयों में 31 जनवरी का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अब रविदास जयंती के मौके पर प्रदेश भर में परिषदीय स्कूल खोले जाएंगे और शिक्षक छात्र-छात्राओं को संत के जीवन वृतांत और जीवन दर्शन की जानकारी देंगे। परिषद सचिव ने यह बदलाव मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जारी किया है।
परिषद की ओर से बीते 23 जनवरी को जारी आदेश में कहा गया था कि 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर व 31 जनवरी को रविदास जयंती के मौके पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने आदेश जारी किया कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में संत रविदास जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं। जिसमें उनके जीवन चरित्र, विचार व ज्ञान पर चर्चा और कार्यशालाओं का आयोजन हो। शिक्षक युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में जानकारी दें। इसके बाद परिषद सचिव संजय सिन्हा ने अवकाश निरस्त करके विद्यालय तय समय पर खोलने व जयंती मनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल ने भी सोमवार को इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में सभी शिक्षण संस्थाओं में संत रविदास जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को उनके बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर रविदास जयंती के सफल आयोजन और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उनके जीवन चरित्र के बारे में छात्रों को विस्तार से बताने के लिए कहा है।
Next Story