हमारी अच्छी व्यवस्था को नहीं समझ सकी जनता अब पछता रही है : अखिलेश
BY Anonymous29 Jan 2018 4:07 PM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 4:07 PM GMT
कानपुर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो व्यवस्था अच्छी कर रहे थे लेकिन इस बात को जनता नहीं समझ सकी। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के बाद जनता पछता रही है। जनता को तभी फायदा मिलेगा जब मौजूदा प्रदेश सरकार हमसे अच्छी सड़क बनाए, हमसे अच्छी एंबुलेंस की सुविधा दे, ज्यादा बिजली दे, पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करे लेकिन सरकार के पास कोई योजना नहीं है।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से सोमवार को सैफई से लखनऊ जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री अरौल के गूजेपुर के पास निर्माणाधीन फाइव स्टार होटल पर रुके थे। अखिलेश ने कहा, प्रदेश सरकार हमारे द्वारा बनाए गए लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की वसूली कर रही है। सपा सरकार बनने पर टोल टैक्स समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में एक्सप्रेस-वे को बलिया तक बनाने के लिए 70 फीसद से अधिक भूमि का अधिग्रहण कर टेंडर भी कर दिया था पर योगी सरकार काम आगे नहीं बढ़ा रही है।
किसानों की उपज को बाजार तक पहुंचाने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडिया बनवाने का निर्णय किया था लेकिन उसे भी रोक दिया गया है। कहा कि भाजपा सरकार में आलू किसान परेशान है और उसे उपज का मूल्य नही मिल रहा। अन्ना मवेशी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री ने शीघ्र मकनपुर स्थित दरगाह पर आने का आश्वासन दिया।
Next Story