Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शर्मनाक: बीएचयू में छात्रा की छेड़खानी के बाद पिटाई

शर्मनाक: बीएचयू में छात्रा की छेड़खानी के बाद पिटाई
X
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सोमवार को एक बार फिर से छेड़खानी हुई है। इस बार दलित छात्रा के साथ पहले छेड़खानी फिर मारपीट की गई। घटना राजनीति विज्ञान के एमए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ हुई। सहपाठी शिवानन्द सिंह परमार ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिवानंद ने उसकी पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो गए और विभागाध्यक्ष के कक्ष के सामाने हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर प्रॉक्टोरियल दस्ता भी राजनीति विज्ञान विभाग पहुंच गया और पीड़ित छात्रा सहित अन्य छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने बताया कि शिवानंद पिछले एक साल से उन्हें परेशान कर रहा है और लगातार फब्तियां कसता है। जिसे लेकर वे डरी हुई हैं।
तीन महीने पहले भी की थी शिकायत
छात्र-छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर को बताया की छेड़खानी के मामले को लेकर पहले भी शिवानंद के विरुद्ध लिखित शिकायत विभागाध्यक्ष और प्रोक्टोरियल बोर्ड में की थी। लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। आरोपित छात्र को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। जिसके कारण उसकी हिम्मत और बढ़ गई। वह परेशान करता रहता था। विभाग के कुछ प्रोफेसरों ने बताया कि उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
निलंबन के साथ कड़ी कार्यवाही की मांग
छेड़खानी और मारपीट की घटना के बाद विभाग के छात्र-छात्राओं ने आरोपित छात्र को तत्काल निलंबित करने व उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। छात्र-छात्राओं का कहना कि है उसकी वजह से क्लास का माहौल खराब होता है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ विभागीय लोगों के सामने छात्राओं और आरोपी छात्र को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शिवानंद ने कहा कि पहले लड़की ने मेरी पिटाई की थी। उसका बदला लेने के लिए मैंने उसे पीटा। मैंने उसके साथ छेड़खानी नहीं की। छात्र से पूछताछ के बाद इस पूरे प्रकरण की जानकारी विभाग द्वारा फोन से छात्र के पिता को दे दी गई। इसके बाद लंका थाने को मामले की जानकारी दी गई। आरोपित छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया और 354 और 323 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Next Story
Share it