Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रोजगार मेले में पहुंची यूपी के सीएम की भतीजी, नौकरी के लिए लाइन में लगी

रोजगार मेले में पहुंची यूपी के सीएम की भतीजी, नौकरी के लिए लाइन में लगी
X
उत्तराखंड: हर छोटी-छोटी बात के लिए सिफारिश का सहारा लेने वालों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट ने मिसाल पेश की है। सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी पाने के लिए अर्चना सोमवार को पौड़ी से हरिद्वार में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचीं और लाइन में लगी रहीं।
सोमवार को अर्चना अपने दादा आनंद सिंह बिष्ट और भाई अविनाश मोहन बिष्ट के साथ हरिद्वार में आयोजित रोजगार मेले में पहुंची। अर्चना पास बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रही। इसके बाद साक्षात्कार के लिए भी लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। अर्चना ने बताया कि उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज थलनदी पौड़ी से ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल किया है। अर्चना ने कहा कि सिफारिश की बजाय अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी हासिल करना चाहती हैं।
अर्चना के साथ आए उनके बड़े भाई अविनाश मोहन बिष्ट ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। वह फिलहाल सिडकुल की एक बड़ी कंपनी में अप्रेंटिस कर रहे हैं। वन विभाग से रेंजर पद से रिटायर और फिलहाल एक डिग्री कॉलेज के चेयरमैन योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि वे अपने गांव पंचूर से सुबह कार से रोजगार मेले में शिरकत करने के लिए पोती और पोते के साथ हरिद्वार के लिए निकले थे। अर्चना के दादा और भाई ने भी सिफारिश की बजाय योग्यता के बल पर मुकाम हासिल करने की वकालत की।
Next Story
Share it