Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > VIRAL VIDEO: जब दो बाघों ने घेर लिया बाइक पर बैठे लोगों को, फिर क्या हुआ..
VIRAL VIDEO: जब दो बाघों ने घेर लिया बाइक पर बैठे लोगों को, फिर क्या हुआ..
BY Anonymous29 Jan 2018 2:45 PM GMT
X
Anonymous29 Jan 2018 2:45 PM GMT
क्या आपने किसी बाघ को करीब से देखा है नहीं ना, लेकिन इन बाइकर्स का आमना-सामना एक नहीं दो-दो बाघों से हुआ। यह घटना है महाराष्ट्र के नागपुर के ताडोबा नेशनल पार्क की। बाइकर्स के लिए यह दिलदहलाने वाला पल था। आगे और पीछे दोनों जगहों से बाघों ने बाइकर्स को घेर रखा था, बाइक पर बैठे दोनों लोगों की सांसे अटकी हुईं थी।
रौंगटे खड़े कर देने वाली इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से कुछ दूर बैठे कार सवार लोगों ने दूर से इसका वीडियो बना लिया। 4.18 मिनट के इस वीडियो में एक बार तो बाघ वापस चला जाता है, तो दूसरे ही पल वापस हमला करने की कोशिश करता है।
एक शेर से बाइक पर बैठे दो लोग बचते हैं तो दूसरा हमला करने की फिराक में उनके पास आता है। लेकिन इस पूरी घटना में बाइक पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने सूझबूझ का परिचय दिया। दोनों बिना किसी हरकत किए बैठे रहे और बाघ को अंदाजा नहीं लगा। हालांकि बाद में बिना किसी नुकसान के बाइक पर बैठे दोनों व्यक्ति बच गए।
Next Story