आलू किसानों को लेकर कई अहम निर्णय ले रही सरकार
BY Anonymous29 Jan 2018 1:28 PM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 1:28 PM GMT
आलू किसानों की समस्या के समाधान के लिये सीएम योगी आदित्यानाथ द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की अध्यक्षता में गठित किए गए मंत्री समूह की आज तीसरी अहम बैठक हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वन एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने किसानों से जुड़े कई मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान कई अहम निर्णय भी लिए गए. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किसानों को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर है.
उन्होंने कहा कि मंत्री समूह द्वारा किसानों के हितो में लिये गये निर्णयो को फरवरी माह के पहले सप्ताह में होने वाली कैबिनेट बैठक के समक्ष रखकर किसानो की समस्याओं का निदान कराया जाएगा.
इस दौरान मंत्री समूह द्वारा उत्तर प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र मे उद्योग स्थापित करने वालों के लिये एक वेबपोर्टल लांच किया गया. केशव मौर्य ने कहा कि इसके माध्यम से निवेशकों को उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग-2017 की नीतियों और दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी मिलेगी. यही नहीं जल्द ही इस क्षेत्र में एक बड़ा निवेश भी आएगा.
बता दें कि कुछ समय पहले विधानसभा के सामने आलू फेंकने की घटना हुई थी. इस दौरान विपक्ष ने आलू किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर हमला किया था. मामले में योगी सरकार ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह का गठन किया था. इस समूह का काम किसानों की समस्याओं का आंकलन करके इसके निदान और सुझाव के साथ सरकार को अवगत कराना है.
Next Story