थांवला सहकारी समिति पर एक बार फिर विधायक परिवार का दबदबा
BY Anonymous29 Jan 2018 12:57 PM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 12:57 PM GMT
बिलारी- थांवला सहकारी समिति पर एक बार फिर विधायक परिवार का दबदबा रहा स्थानीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान एडवोकेट के रिश्ते के चचेरे भाई आतिफ कमाल एडवोकेट की पत्नी नाजिश करीब 40 वोटों से थामला किसान सहकारी समिति की संचालक चुनी गई बताया गया कि विधायक परिवार के आतिफ कमाल एडवोकेट की पत्नी नाजिश जहां को 78 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अकीला को लगभग 40 मत ही मिल सके समिति की वार्ड संख्या 3 से शहनाज को 63 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी चमन आरा को 57 मस्त ही मिल सके जिसमें शहनाज को 6 मतों से विजई घोषित किया गया समिति की वार्ड संख्या 7 से मोहर सिंह 195 मत लेकर जीते उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी भानु सिंह को 99 मती मिल सके वार्ड संख्या 5 नरु खेड़ा से कमल सिंह विजई घोषित किए गए जिन्हें 62 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह को 45 मर्द ही मिल सके मिली जानकारी के अनुसार किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में ज्यादातर दबदबा विधायक परिवार का ही रहा बताया जाता है कि नाजिश जहां एमएससी बी एड की योग्यता रखती हैं वह भविष्य में बैंकिंग लाइन की राजनीति करना चाहती हैं.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story