Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कॉपियों की लूट: यूपी बोर्ड में हड़कंप, आखिर बोर्ड परीक्षा में नकल कैसी रुकेगी?

कॉपियों की लूट: यूपी बोर्ड में हड़कंप, आखिर बोर्ड परीक्षा में नकल कैसी रुकेगी?
X
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षायें 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं. यूपी बोर्ड इन परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने का भी लगातार दावा कर रहा है. लेकिन शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की लूट की घटना के बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में अब हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं यूपी बोर्ड से लेकर यूपी के शिक्षा मंत्री डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के दावे पर भी गम्भीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हालांकि यूपी बोर्ड की सचिव ने शाहजहांपुर में कापियों की लूट के मामले में क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने जांच रिपोर्ट का आने के बाद कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है. दुनिया के सबसे बड़े परीक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 6 फरवरी से शुरु होने वाली हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं की तैयारियां अब अन्तिम दौर में हैं.
इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इण्टर को मिलाकर 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षाव्य में सम्मिलित भी हो रहे हैं. जिसके लिए पूरे प्रदेश में 8549 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. यूपी बोर्ड ने पहली बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य किया है. इसके साथ ही नकल के लिहाज से संवेदनशील यूपी के 50 जिलों में कोडेड कापियों की भी व्यवस्था लागू की गई है. लेकिन शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड की कापियों की लूट से इन परीक्षाओं की शुचिता पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. शाहजहांपुर जिला भी कोडेड कापियों की श्रेणी में शामिल है.
यूपी बोर्ड के मुताबिक डीआईओएस और केन्द्र व्यवस्थापक के स्तर के बाद जीआईसी में कापियां पहुंचाये जाने के दौरान लूट की घटना हुई है. इसमें कुछ कापियां डैमेज हुई हैं. उनके मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और विधिक कार्रवाई भी हो रही है. वहीं इस मामले में यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय कार्यालय बरेली से जांच रिपोर्ट तलब की है. सचिव ने जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की भी बात कही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बोर्ड परीक्षा की शुरुआत में ऐसी घटनायें सामने आ रही हैं, तो आखिर बोर्ड परीक्षा में नकल कैसी रुकेगी?
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की कापियों को गवर्नमेन्ट प्रेस से सीधे जिलों में डीआईओएस के पास भेजा जाता है. इससे पहले कभी कापियों की लूट की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आयी है. इसलिये कापियों के साथ सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होती है. लेकिन भविष्य में यदि ऐसी जरूरत हुई तो इस ओर ध्यान दिया जायेगा. सचिव के मुताबिक गवर्नमेन्ट प्रेस के पांच-छह क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जहां से जिलों की जरूरत के मुताबिक ए और बी कापियां मुहैया करायी जाती हैं.
Next Story
Share it