Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्रिपल तलाक: बोलीं मुस्लिम महिलाएं- सरकार हम पर यह बिल थोप रही है

ट्रिपल तलाक: बोलीं मुस्लिम महिलाएं- सरकार हम पर यह बिल थोप रही है
X
देश भर के कई समाजसेवी संगठन राज्यसभा में तीन तलाक पर बिल लाने का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आल इंडिया एनजीओ की बैठक हुई। जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि हमें इस तरह के बिल की कोई जरूरत नहीं है। सरकार हम पर यह बिल जबरन थोप रही है। इससे महिलाओं की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ेंगी।
बता दें कि इस मीटिंग का मुद्दा है कि ट्रिपल तलाक़ बिल में महिलाओं का क्या पक्ष है। इस बैठक में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फ्लेविया एग्नेस, पुडिया कुरल सोशल मूवमेंट तमिलनाडु से आर. ओविया पेरियारिस्ट, फर्स्ट सिटिज़न ह्यूमन राइट संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शालिनी जाधव हैं।
इस बैठक में डॉ आसमां ज़ेहरा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की समस्या तीन तलाक से ज्यादा निरक्षरता, बेरोजगारी और राजनीतिक भागीदारी से दूरी है। डॉ आसमा ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र कमेटी का हवाला देते हुए कहा कि इनकी सिफारिशों में भी मुस्लिम महिलाओं की दुर्दशा के पीछे तीन तलाक को कहीं भी जगह नहीं दी गई है।
Next Story
Share it