Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > चंदन के परिजनों को 20 लाख का चेक देने पहुंचे डीएम व एसपी, जमकर नारेबाजी
चंदन के परिजनों को 20 लाख का चेक देने पहुंचे डीएम व एसपी, जमकर नारेबाजी
BY Anonymous29 Jan 2018 6:29 AM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 6:29 AM GMT
कासगंज - गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में जान गंवा देने वाले चंदन गुप्ता के घर पर आज डीएम आरपी सिंह के साथ एसपी सुनील कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश पर बीस लाख रुपए का चेक देने पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी होने लगी। लोग इनके आगमन का जोरदार विरोध कर रहे थे।
कासगंज में आज जिलाधिकारी आरपी सिंह के साथ एसपी सुनील कुमार व अमापुर विधायक देवेंद्र सिंह 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार के लोगों को सहायतार्थ धनराशि देने पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज डीएम व एसपी के साथ विधायक परिजनों को 20 लाख रुपए का चेक देने पहुंचे। इस दौरान जबरदस्त नारेबाजी होने लगी। वहां पर चंदन के परिवार के लोगों ने काफी मान मनौवल के बाद चेक को स्वीकारा। इन लोगों ने कहा कि हमको चेक नहीं, चंदन चाहिए। इसके साथ ही परिवार के लोगों को मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने के साथ ही चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग रखी। यह लोग दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई की भी मांग पर अड़े हैं। चंदन के परिवार के लोगों ने कहा कि तीनों मांगें न माने जाने पर यह लोग अनशन करेंगे।
चंदन के पिता ने बेटे को शहीद का दर्जा न देने पर आत्मदाह करने का ऐलान किया। इसके मौके पर अमापुर विधायक देवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से बात करने और शहीद के दर्जे के लिए प्रावधान के तहत कार्यवाही के प्रयास का आश्वासन दिया।
मिले 50 लाख का मुआवजा
अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने राज्य सरकार से मांग की है कि कासगंज ङ्क्षहसा में उपद्रवियों की गोली के शिकार अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि चंदन गुप्ता शहीद हुआ है। महासभा के अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि सरकार ने अभी तक इस मांग पर कोई विचार नहीं किया है।
ओबी वैन में तोडफ़ोड़ का प्रयास
चंदन गुप्ता के घर पहुंची एबीपी न्यूज की टीम और ओबी वैन को लोगों ने घेर कर की नारेबाजी। इस दौरान तोड़-फोड़ की भी कोशिश की गई। पुलिस ने बमुश्किल वैन तथा मीडिया टीम को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला। लोग उपरोक्त चैनल के अपनी खबर में चंदन को उत्पाती बताए जाने से आक्रोशित थे।
Next Story