Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आइपीएल के 11वें संस्करण में उत्तर प्रदेश के आठ क्रिकेटर दिखाएंगे अपना जलवा
आइपीएल के 11वें संस्करण में उत्तर प्रदेश के आठ क्रिकेटर दिखाएंगे अपना जलवा
BY Anonymous29 Jan 2018 4:29 AM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 4:29 AM GMT
कानपुर । इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल) के 11वें संस्करण में उत्तर प्रदेश से आठ क्रिकेटर अपना जलवा दिखाएंगे। इनमें टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और चाइनामैन कुलदीप यादव का नाम शामिल हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की तरफ से कुल 28 खिलाडिय़ों ने फार्म भरे थे।
उत्तर प्रदेश के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीनपार्क में भले ही आइपीएल का कोई मैच न मिल पा रहा हो। किंतु अच्छी बात है कि ग्रीनपार्क में खेलने वाले यूपीसीए के आठ खिलाडिय़ों का चयन आइपीएल के 11वें संस्करण के लिए हो गया है।
इसमें सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग के लिए 11 करोड़ रुपये में, भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8.5 करोड़ में, कुलदीप यादव कोलकाता नाइटराइडर के लिए 5.8 करोड़ में, सरफराज खां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 3 करोड़ में, अंकित राजपूत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 3 करोड़ में, शिवम मावी कोलकाता नाइटराइडर में 3 करोड़ में, अक्षदीप नाथ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 1 करोड़ में व रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर के लिए 80 लाख रुपये में लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए)की तरफ से इस बार के आइपीएल के लिए कुल 28 खिलाडिय़ों ने फार्म भरे थे। यूपी के क्रिकेटरों में सबसे महंगी बोली सुरेश रैना की लगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि 11वें संस्करण को लेकर सभी आठ टीमों में जबरदस्त उत्साह है। यूपी का क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है, आइपीएल की बोली में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाडिय़ों का चयन इसका एक उदाहरण है। आइपीएल ने तमाम खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है। महिलाओं के बीच में जिस तरह से क्रिकेट लोकप्रिय होता जा रहा है उससे यकीनन कुछ वर्षों के भीतर ही महिला आइपीएल भी आयोजित किया जा सकता है।
Next Story