अखिलेश यादव चार को बनारस में करेंगे रैली
BY Anonymous29 Jan 2018 1:29 AM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 1:29 AM GMT
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा के अगले चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की मुहिम की शुरुआत बनारस से चार फरवरी को करेंगे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली के माध्यम से वह सपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आगामी चुनाव के लिए जोश भरेंगे।
अखिलेश यादव निजी विमान से चार फरवरी की सुबह लखनऊ से उड़ान भरकर पूर्वाह्न 10.45 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंच कर स्वाभिमान रैली को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वह मध्याह्न साढ़े बारह बजे रैली स्थल से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वह मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे।
Next Story




