Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा प्रवक्ता पर बरसे रोहित सरदाना, बोले-चंदन की मां की बात सुनकर शर्म आ रही है कि नहीं ?

सपा प्रवक्ता पर बरसे रोहित सरदाना, बोले-चंदन की मां की बात सुनकर शर्म आ रही है कि नहीं ?
X

कासगंज हिंसा की घटना को लेकर 'आज तक' चैनल पर दंगल डिबेट के दौरान घमासान मच गया। हिंसा में मारे गए चंदन के पिता और मां ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। एंकर रोहित सरदाना की डिबेट का विषय था- भारत में तिरंगा फहराया तो दंगा.. भारत में कासगंज जैसी सांप्रदायिक हिंसा कब खत्म होंगी ? चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने कहा कि वंदेमातरम और भारत माता की जय कहते हुए उनका बच्चा शहीद हो गया। रोहित सरदाना ने मंत्री मोहसिन रजा से पूछा -हिंदुस्तान में तिरंगा नहीं फहराएंगे तो क्या पाकिस्तान जाकर फहराएंगे ? दंगे को लेकर सरकार का बचाव करते हुए मंत्री मोहसिन राजा ने साजिश की बात कहते हुए पूर्ववर्ती सरकार की तरफ इशारा किया। कहा जो लोग विधानसभा के पीछे आलू फिकवाते हैं, वही सब सरकार के खिलाफ साजिश में जुटे हैं। रोहित सरदाना ने टोकते हुए कहा कि आप सरकार हैं, आपको बताना चाहिए इस दंगे के पीछे कौन लोग हैं। मोहसिन रजा के दावे पर बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप बहुत गंभीर आरोप लगा रहे हैं, इस तरह पहेलियां मत बुझाइए।

डिबेट के 18 वें मिनट से तीखी बहस शुरू हुई। एंकर रोहित सरदाना और धनश्याम तिवारी के बीच भिड़ंत हो गई। तिवारी ने आरोप लगा दिया कि कार्यक्रम में सिर्फ एक हिस्सा बताया जा रहा है और उन्होंने तिरंगा यात्रा को अन ऑथराइज्ड करार दिया तो एंकर रोहित सरदाना बरस पड़े। फटकार लगाते हुए बोले कि -गणतंत्र दिवस पर हिंदुस्तान में रहकर तिरंगा फहराते हुए आपको अनुमति चाहिए ? प्रतिवाद करते हुए तिवारी ने कहा कि लगता है कि टीवी डिबेट में चिल्लाने से आपकी ज्यादा राजनीति चलेगी। एंकर रोहित ने कहा कि मै राजनीति नहीं कर रहा है, मैं आप लोगों की राजनीति को नंगा कर रहा हूं…आप लोग हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की खाते हैं और कहते हैं कि तिरंगा फहराने के लिए अनुमति चाहिेए।

इस बीच टेलीफोन लाइन पर चंदन की मां संगीता जुड़ जाती हैं और कहती हैं- '' मेरा बेटा भारत माता की जय करते हुए मारा गया है। अगर भारत माता के जयकारे लगाना जुर्म है तो मुझे और मेरे पति सुशील गुप्ता को गोली मार दी जाए… मेरे बच्चे के साथ इंसाफ होना चाहिए। " यह बात सुनकर एंकर रोहित सरदाना ने सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी से कहा-चंदन की मां की बात सुनकर आपको शर्म आ रही है क्या ? हिंदुस्तान में तिरंगा फहराने के लिए क्या अनुमति लेनी पड़ेगी वो भी 26 जनवरी पर। इस पर घनश्याम तिवारी ने कहा कि चंदन की मां ने सरकार से सवाल पूछा है और इसका जवाब सरकार को देना होगा। फिर एंकर रोहित सरदाना ने संघ विचारक राकेश सिन्हा से सवाल किया कि-कश्मीर में जहां बीजेपी की सरकार है वहां भी तिरंगा फहराने पर लड़के पिट जाते हैं यूपी में भी लड़के मार दिए जाते हैं फिर किस मुंह से कहते हैं देशभक्त सरकार है। इस बाउंसर का जवाब देने की कोशिश करते हुए सिन्हा ने रेडिकल एलीमेंट पर ऐसी घटनाओं का ठीकरा फोड़ा।

Next Story
Share it