Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा के लोग मूलभूत समस्याओं और मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है सावधान रहना होगा

भाजपा के लोग मूलभूत समस्याओं और मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है सावधान रहना होगा
X
इटावा - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा पर जमकर तंज कसे और कहा कि भाजपा झूठ बोल कर लाभ लेने मे माहिर है। 15 लाख रुपये हर खाते में डालने की बात कहकर वोट ले लिए और सरकार बना ली। हम कहते हैं कि हम हर खाते में 30 लाख रुपये डाल देंगे हमें वोट दो। भाजपा के लोग मूलभूत समस्याओं और मुद्दों से ध्यान भटकाने में कुशल हैं, इनसे सावधान रहना होगा।
अखिलेश रविवार को पैतृक गांव सैफई स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कासगंज में युवक चंदन की मौत के लिए पुलिस-प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सरकार से उसके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। अखिलेश ने योगी सरकार पर चुटकी ली कि उद्घाटन का उद्घाटन करने वाली इस सरकार का कोई नुमाइंदा इस स्टेडियम का उद्घाटन नहीं करने आएगा। हमने एक्सप्रेस-वे बनाया और भाजपा सरकार पैसा वसूल करने लगी। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार आएगी तो इस टोल पर 30 लाख रुपये तक कीमत वाली गाडिय़ों से टोल नहीं लिया जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार में बंटे लैपटॉप से मेरी और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर नहीं हटाई जा सकती। हमारी सरकार में शुरू की गई पुलिसिंग की बेजोड़ योजना डायल 100 आज बेदम नजर आ रही। इटावा सफारी पार्क को लेकर कहा कि इसे रोक दिया गया है। तंज कसा कि इन दिनों लॉयन सफारी में एक नया जानवर (तेंदुआ) आ गया है जिसे वे पकड़ ही नहीं पा रहे हैं।
Next Story
Share it