Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आज गोरखपुर आएंगे योगी आदित्यनाथ, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
आज गोरखपुर आएंगे योगी आदित्यनाथ, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
BY Anonymous29 Jan 2018 1:05 AM GMT

X
Anonymous29 Jan 2018 1:05 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर आएंगे। सीएम मंगलवार को पुन: दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। लेकिन इस दो दिवसीय दौरे में योगी आदित्यनाथ शिलान्यास, लोकार्पण, जनसभा समेत कुल छह कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में फरियादियों से भी मुलाकात करेंगे।
पहले दिन महेसरा, जंगल कौडिया और गोरखपुर क्लब में जनसभा
मुख्यमंत्री सोमवार को 11.35 बजे एमपी पालिटेक्निक कालेज स्थित हेलीपैड़ पर आएंगे। उसके बाद कार द्वारा महेसरा पुल के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे। गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित महेसरा पुल का लोकार्पण के साथ मोहरीपुर-जंगल नंदलाल सिंह-रामपुर चक-शेरपुर-चमराहा-सिंघोरवा संपंर्क मार्ग का शिलान्यास एवं जनसभा को सबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम 11.45 से 12.45 तक उपस्थित रहेंगे। दोपहर 12.50 पर उनका काफिला जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचेगा। यहां मुख्यमंत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपति यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। विभिन्न विकास योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम 12.50 से 2.20 तक चलेगा। इसके पश्चात पुन: मुख्यमंत्री कार द्वारा गोरखनाथ मंदिर आकर 2.35 से 3 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में ही विश्राम करेंगे। सीएम 3.10 बजे गोरखपुर क्लब में आएंगे। यहां वह प्रधान संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न 4.10 बजे तक चलेगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जीडीए कार्यालय के निकट स्थित पूर्वांचल बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 4.20 से 5.20 बजे उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर आ जाएंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार को भटहट एवं गोरखपुर क्लब में होगा कार्यक्रम
मंगलवार को भटहट में आयोजित विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण एवं जनसभा के लिए मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से 11 बजे पहुंचेंगे। एक घंटे तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात हेलीकाप्टर से ही मुख्यमंत्री 12.10 बजे सर्किट हाऊस आएंगे। सर्किट हाऊस से मुख्यमंत्री 12.15 बजे कार द्वारा गोरखपुर क्लब के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। 12.20 से दोपहर 01.20 तक यह कार्यक्रम चलेगा। पुन: कार से मुख्यमंत्री सर्किट हाऊस रवाना होंगे, वहां से 01.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Next Story