Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घर में घुस कर सिपाही कर रहा था छेड़खानी, हुई जमकर धुनाई

घर में घुस कर सिपाही कर रहा था छेड़खानी, हुई जमकर धुनाई
X
बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह चुपके से एक दुकानदार के घर में घुसे सिपाही की भीड़ ने धुनाई कर दी। घर में मौजूद दो लड़कियों के शोर मचाने पर पहुंचे लोग आरोपी सिपाही संजय को पकड़ कर थाने ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुण्डेरवा क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने मकान के अगले हिस्से में चाय-नाश्ते की दुकान खोल रखी है। रविवार की सुबह करीब सात बजे पत्नी संग दुकान खोलने चले आए। घर पर उनकी दो बेटियां अकेले थीं। आरोप है कि इसी बीच थोड़ी दूरी पर किराए का मकान ले कर रह रहा मुण्डेरवा थाने पर तैनात सिपाही संजय घर में घुस गया। उसे देख लड़कियों ने शोर मचाया तो वह तख्ते के नीचे छिप गया। शोर सुन पहुंचे लोगों ने तख्ते के नीचे से उसे खींचकर बाहर निकाला और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
Next Story
Share it