Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > केशव मौर्य राजकीय निर्माण निगम अध्यक्ष, निदेशक मंडल में फेरबदल का सुझाव
केशव मौर्य राजकीय निर्माण निगम अध्यक्ष, निदेशक मंडल में फेरबदल का सुझाव
BY Anonymous28 Jan 2018 2:43 PM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 2:43 PM GMT
लखनऊ - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं। अब तक निगम अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव हुआ करते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति से केशव को यह पद दिया गया। अपर मुख्य सचिव निगम के उपाध्यक्ष होंगे।
नए अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक की। उन्होंने कहा कि कहा कि विभाग की बिगड़ी छवि में गुणात्मक सुधार के लिए काम किया जाना चाहिए। प्रत्येक कार्य को गति प्रदान करने के लिए सभी प्रकार के विकल्पों पर विचार करें। बैठक में निदेशक मंडल ने कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाए जाने का सुझाव दिया। निदेशक मंडल की प्रथम बैठक में विभाग में बढ़ते मुकदमे, लचर कार्य प्रणाली, कार्यों में अनियमितता संबंधी जांचों में विलंब, स्टाफ की कमी और विभाग की गिरती साख पर विस्तृत चर्चा की गई। उप मुख्यमंत्री ने अनियमितता संबंधी जांचों में विलंब पर नाराजगी जताई। कहा कि जांच में विलंब करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। निदेशक मंडल ने प्रबंध तंत्र को निर्देश दिया कि बिना बोर्ड की सहमति के किसी फर्म अथवा संगठन से कोई समझौता न करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग सदाकांत, विशेष सचिव डा. राज शेखर, विशेष सचिव राकेश शुक्ला, प्रमुख अभिंयता लोक निर्माण विभाग वीके सिंह, प्रबंध निदेशक राज्य सेतु निगम राजन मित्तल, प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम विश्व दीपक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Next Story