आबिद रजा ने आंवला लोकसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर जनसंपर्क किया
BY Anonymous28 Jan 2018 2:06 PM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 2:06 PM GMT
आज पूर्व मंत्री आबिद रजा ने ग्राम रमजानपुर में सोहेल सिद्दीकी के आवास पर ग्राम भंमुइया में दौलत अली के आवास पर तथा शेखूपुर में युवा नेता साकिब खान के आवास पर और शेखूपुर में युवा नेता आसिम खान के आवास पर पहुंचकर जनसंपर्क किया ।
जब पूर्व मंत्री आबिद रजा का काफिला रमजानपुर भंमुइया व शेखूपुर हुंचा तो वहां के लोगों ने पूर्व मंत्री आबिद रजा का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया आबिद रजा को देखकर वहां मौजूद लोगों में एक अजीब जोश पैदा हो गया और अपने नेता को देखने वालों का तांता लग गया ।नौजवानों में एक विशेष प्रकार का उत्साह नजर आया। आबिद रजा को देखकर नौजवानों में अपने नेता आबिद रजा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।
यहां आपको बता दें आंवला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधान सभाओं में जब से यहाँ के लोगों ने अपनी-अपनी विधानसभाओं में पूर्व मंत्री आबिद रजा के नव वर्ष व 26 जनवरी के बड़े-बड़े कटआउट लगे देखे हैं तब से लोगों को यह पूर्ण रूप से यकीन हो गया है कि पूर्व मंत्री आबिद रजा आंवला लोकसभा क्षेत्र से MP का चुनाव लड़ेंगे तब से यहां के लोगों में एक विशेष प्रकार का उत्साह व उमंग नजर आ रही है।
इस जनसंपर्क में युवा नेता साकिब खान, युवा नेता आसिम खान ,छोटू, प्रधानपति मुख्त्यार अहमद, अहमद परवेज़ उर्फ बबलू ,अच्छे मियां ,अफसार भाई सलीम भाई, नूर मोहम्मद ,अब्दुल कय्यूम ,इनतेश उद्दीन,प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रधान रामअवतार ,गोस्वामी जावेद ,बासु ,चांद मियां ,सद्दाम अली ,सलीम , अहमद रजा ,सोहेल सिद्दीकी ,फैज़ान आज़ाद आदि मौजूद रहे
Next Story