Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गांव में बिजली ना होने पर गांव वालों ने पल्स पोलियो दिवस का किया बहिष्कार

गांव में बिजली ना होने पर गांव वालों ने पल्स पोलियो दिवस का किया बहिष्कार
X

बिलारी : फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धनपुरा में ग्रामीणों ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सौर ऊर्जा लाइट लगवा रखी है गांव वाले परेशान होकर अधिकारियों के पास जाना शुरू किया तो बिलारी के अधिकारियों ने यह कहकर कि आपका गांव शाहबाद पीटर में आता है आप अपनी शिकायत शाहबाद के अधिकारियों से कीजिए वहीं शाहबाद के अधिकारियों ने कहा आपका गांव संभल जिले में आता जिसकी शिकायत हमने जनता दरबार में मुख्यमंत्री जी से भी की थी लाइट ना होने पर गांव में बच्चों को पढ़ने में बड़ी परेशानी होती है आज परेशान होकर आज ग्राम वासियों ने परेशान होकर पल्स पोलियो दवाई ना पिलाने का जब तक अधिकारी नहीं आएंगे तब तो दवाई नहीं पिलाई जाएगी सुपरवाइजर दानवीर सिंह ने बताया हमने अपने अधिकारियों को बता दिया है इस मौके पर आंगनबाड़ी संतोष कुमारी ने बताया कि सुबह से ही बच्चों को गांव वालों ने आने को मना कर दिया है इस में ग्रामीणों के नाम पिंटू सोमबीर उमेश गजेंद्र दीपक सचिन अनमोल महेंदर मुनेंद्र ब्रहमपाल कप्तान रमेश विकेश..

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it