Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधायक पारसनाथ ने रोड का किया उद्घाटन

विधायक पारसनाथ ने रोड का किया उद्घाटन
X
जौनपुर। सिकरारा ब्लाक मुख्यालय पर विधायक पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ यादव ने पूर्वांचल विकास निधि के योजना के तहत बने सिकरारा ब्लाक मुख्यालय से लखौवां तक 21 लाख की लागत से 790 मीटर दूरी की रोड का रविवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभा में निर्वतमान सरकार में कराए विकास कार्य गिनाए। सपा सरकार मे चयनित लोहिया गावों में तेजी से विकास कार्य हो रहे थे,जो अब बंद पड़ गया है।विधायक ने कहा कि आधारशिला और शिलान्यास कई कार्यों को माने किया लेकिन श्रेय भाजपा के सांसद और विधायक लेने लगे है। उन्होंने कहा कि अब जनता जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं देगी बल्कि विकास के नाम पर सपा की सरकार बनाएगी। जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव नेतृत्व में विधायक का बिहारी लाल यादव,!!अभिषेक यादव,विकास यादव 'विंदुली',डॉ अमित यादव,चंद्रेश यादव,के लोगों ने स्वागत किया, क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
Next Story
Share it